जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य ने बताया है कि ‘‘ मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना‘‘ के अन्तर्गत 30 यात्रियों के दूसरे दल को 20 मई को तहसील कार्यालय,रुद्रपुर से उप जिलाधिकारी विजय कुमार जोगडण्डे प्रातः 06.30 बजे हरी झण्डी दिखाकर गंगोत्री धाम के लिए रवाना करेगें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in