रुद्रपुर 18 मई- नगर निगम परिसर से जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय
व मेयर सोनी कोली द्वारा संयुक्त रुप से डोर टू डोर कूडा एकत्रित करने
हेतु दस रिक्शों को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस
अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निगम द्वारा चलाई गई इस योजना से जनता को लाभ
मिलेगा, वहीं दूसरी ओर शहर में सफाई व्यवस्था बनी रहेगी। उन्होने नगर निगम
द्वारा कराये जा रहे इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा पहले नगर निगम
द्वारा दस वार्डो मे कूडा उठाने का कार्य किया जाता था। अब सभी बीस वार्डों
में आज से कूडा उठाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
इस
अवसर पर मेयर सोनी कोली ने कहा कि इस कार्य हेतु नगर निगम रुद्रपुर में दो
ठेकेदारों को नियुक्त किया गया है। पहले एक वार्ड में एक ही रिक्शा कूडा
उठाने का कार्य करता था। वह रिक्शा ठेकेदारों को पालिका द्वारा दिया जाता
था, किन्तु अब प्रत्येक वार्ड में दो रिक्शे घूमेंगें तथा रिक्षा व कूडा
उठाने की समस्त सामग्री ठेकेदार की ही रहेगी। मेयर ने कहा कि इस कार्य में
होने वाला व्यय निगम बोर्ड द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि
प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर कूडा उठाने का कार्य पार्षदों के नियंत्रण
में किया जायेगा। मेयर ने पार्षदों से अपील की है कि वह अपने अपने वार्डों
मे अपने नियंत्रण में कार्य करवाए ताकि वार्डों में सफाई व्यवस्था बनी रहे।
इस अवसर पर मुख्य नगर अधिकारी दीप्ति वैष्य, सहायक नगर अधिकारी जेसी
पाण्डे,सुरेश कोली, अनिल चैहान, ठेकेदार अशो क बाल्मिकि,प्रमोद कोनार्क,
मनीराम यादव, गौतम सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अविनाश खन्ना, पार्षद
सौरभ शर्मा, धीरेन्द्र भट्ट, चनद्रसेन चन्द्रा, महेश आर्या, कंचन, सविता,
नदीम खान, विकास मलिक, रजनीश ग्रोवर आदि उपस्थित थे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us