रुद्रपुर  - पन्तनगर एयरपोर्ट को राष्ट्रीय  सेवाओं से जोड़ने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रयासरत है, ताकि यहां के उद्यमियों, व्यापारियों, किसानों एवं जनपद वासियों को हवाई सेवाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार किया जाना आवष्यक है।
 
पन्तनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए देर सांय कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने एक बैठक के दौरान भारतीय विमान पत्तनम् प्राधिकरण के अधिकारियों एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ तैयार किये गये मैप का अवलोकन कर विस्तारीकरण कार्यों की चर्चा की। एयरपोर्ट के निदेषक एन सुब्रह्मण्यम ने जिलाधिकारी को बताया कि अभी एयरपोर्ट के पास 200 एकड़ जमीन है जबकि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 500 एकड़ जमीन की आवष्यकता है। जिलाधिकारी ने बैठक में मौेजूद प्रषासनिक अधिकारियों के साथ ही तराई बीज विकास निगम, वन, राश्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि एवं रेलवे के अधिकारियों से भी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी एयरपोर्ट परिसर के विस्तारीकरण के अन्तर्गत जो भूमि आ रही है, उसका सर्वे कर षीघ्र अवगत करायें। वहीं जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी विजय कुमार जोगडण्डे को निर्देष दिए कि वह टांडा क्रासिंग से एनएच व रेलवे ट्रेक तक की भूमि का सर्वे कर बताये कि कितनी भूमि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए मिल सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा भूमि की  सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करनेे के बाद चार दिन के भीतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की पुनः बैठक की जायेगी और इस बैठक में एनएच के अधिकारी भी मौजूद रहेगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण एक राश्ट्रीय महत्व का प्रोजेक्ट है । उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा कि वह पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के साथ ही हवाई अड्डे पर वायुयानों के आवाजाही के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं लिहाजा वह भी इस ओर सकारात्मक रहें। उन्होंने एयरपोर्ट के निदेषक श्री सुब्रह्मण्यम से कहा कि वह यह प्रयास करें कि निजि क्षेत्र की फ्लाईट्स कम्पनियां भी पंतनगर एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं षुरु करें, तथा इस कार्य के संचालन हेतु उनसे समन्वय स्थापित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि एयरपोर्ट पर सप्ताह में छः दिन भी हवाई सेवा का आवागमन हो जायें तो जनपद व प्रदेष से लोग हवाई सेवा से जुडते जायेंगें तथा हवाई सेवा को विस्तार मिलना षुरु हो जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पंत नगर क्षेत्र को नगरनिगम रुद्रपुर में मिलाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे निगम का विस्तारीकरण हो जायेगा, वही नेषनल गेम्स में रुद्रपुर की भी हिस्सेदारी हो उसके लिए रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम को 09 एकड़ जमीन और दी जा रही है। अतः समय की मांग को दृश्टिगत रखते हुए पंत नगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण जरुरी है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई, उप जिलाधिकारी विजय कुमार जोगडण्डे, पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक एन सुब्रह्मण्यम व मैनेजर ब्रिजवाल, प्रभागीय वनाधिकारी पराग मधुकर धकाते, आईई एनएचएआई एडी वर्मा, रेलवे के सीनियर स्टेषन इंजीनियर एमसी पाण्डे व भूपेन्द्र सिंह, तराई बीज विकास निगम के एसई पीके चैहान आदि अधिकारी मौजूद थे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in