जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में
खनन कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश
दिए कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप अवैध खनन को रोकने हेतु कारगर
प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि खनन हेतु दिए गये सभी पट्टो की जांच की
जाये। उन्होंने कहा कि अधिक मात्रा में भण्डारण करने वाले स्टोन क्रेशरों के
खिलाप कार्यवाही करते हुए उनसे दण्ड वसूला जाये व आवष्यक कार्यवाही की
जाये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में लिप्त वाहन स्वामियों के खिलाप भी एमबी
एक्ट व माईनिंग एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। उन्होंने का पुलिस
चैक पोस्ट व वन चैकियों से गुजरने वाले वाहनों के रमन्ना अवष्य देखा जाए
साथ ही रमन्ना देखने की तारीख व समय भी रमन्ने में अंकित की जाये। उन्होंने
कहा अवैध खनन को रोकने के लिए सम्बन्धित अधिकारी टीम भावना से कार्य करते
हुए अपने स्तर से प्रभावी कार्यवाही करें।
बैठक
में वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक नीलेश आनन्द भरणे, अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई, उप
निदेशक खनन राजपाल लेघा, वन विभाग के एसडीओ एसी आर्या सहित अन्य लोग
उपस्थित थे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us