रूद्रपुर - संजीवनी क्लब की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी डा0 पंकज
कुमार पाण्डेय की पत्नी श्रीमती अंशु पाण्डेय ने देर सायं स्थानीय बनवासी
कन्या छात्रावास पहुंचकर अध्ययनरत छा़त्राओं के अध्ययन,रहन सहन एवं भोजन
व्यवस्था की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि जनपद में स्थापित संजीवनी क्लब की
अध्यक्षा श्रीमती अंशु पाण्डेय है । गौरतलब है कि संजीवनी क्लब के
तत्वाधान में समय-समय पर निराश्रित,गरीबों व असहाय लोगों की मदद की जाती है
साथ ही महिलाओं के उत्थान हेतु अनेक कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं।
इस
कडी में संजीवनी क्लब की अध्यक्षा श्रीमती पाण्डेय एवं पदाधिकारियों
द्वारा देर सायं बनवासी कन्या छात्रावास पहुंचकर वहां की छात्राओं को स्कूल
बैग,स्टेशनरी,कपडे आदि उपयोगी सामान वितरित किया गया । उन्होंने विद्यालय
को एक मिक्सर ग्राईन्डर भी उपलब्ध कराया ताकि वह विद्यालय में अध्ययनरत
छात्राओं के उपयोग में आ सके।
इस अवसर पर विद्यालय की
प्रधानाचार्या वर्शा घरोटे,संजीवनी क्लब की पदाधिकारी प्रीति
मर्तोलिया,संयोंगिता सिंह,रेनू सिंह,लक्की आदि लोग उपस्थित थें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us