जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविन्द नाथ त्रिपाठी ने बताया है कि
आगामी 09 मई(शनिवार) को उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के
निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मासिक राष्ट्रीय
लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय एवं बाह्य न्यायालयों में किया जा रहा
है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर
दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं एवं बीमा दावें सम्बन्धी वादों का सुलह समझौते
के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दिन मुख्यालय में
न्यायिक अधिकारियों द्वारा अपने न्यायालयों मंे उपरोक्त वादों के अलावा
विभिन्न प्रकार के वादों का भी निराकरण किया जायेगा। इसके साथ ही जिले के
राजस्व न्यायालयों में भी विभागों के लम्बित स्टाम्प, चकबन्दी, लघु
फौजदारी, जनहित गारण्टी अधिनियम व अन्य वाद निस्तारित किये जायेगें। श्री
त्रिपाठी ने आम जन से अपील की है कि जिस किसी के उक्त सम्बन्धी वाद
न्यायालय में लम्बित हों वह इस मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर अपने
वादों का निस्तारण करायें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us