रूद्रपुर- विकास भवन सभागार में सहायक महाप्रबन्धक स्टैट बैंक आॅफ इंडिया श्रीमती अनिता कुलश्रेश्ठ की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मेें सभी बैंको के जिला समन्यवकों के साथ आगामी 09 मई को सुभारम्भ हो रहे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के सम्बन्ध में व्यापक चर्चा की गई। 
     श्रीमती कुलश्रेश्ठ ने सभी बैंको के जिला समन्यवकों से इस योजना का लाभ अधिक से अधिक ग्राहको तक पहुंचाने के लिये इस योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए ग्राहको को योजना के बारे में अवगत कराने को कहा। बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक विपिन तिवारी ने इस योजना पर प्रकाष डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए 18 से 50 वर्श उम्र तक के सभी बैंक ग्राहक योजना के पात्र है। वह केवल रू 330 प्रामीयम का भुगतान कर 2 लाख रूपये का बीमा करा सकते है। उन्होने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिये 18 से 70 वर्श के बैंक ग्राहक योजना के पात्र है, उन्हे 2 लाख रूपये की दुर्घटना बीमा का लाभ उठाने के लिये केवल रू 12 के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। उन्होने बताया यह योजना 1 जून से लागू होंगी।
     बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक विषाल षर्मा, रमन गुप्ता, नवल किषोर गंगवार सहित अन्य बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in