रुद्रपुर - मुख्य विकास अधिकारी इवा आशीष  श्रीवास्तव ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह क्षेत्र पंचायत समिति की बैठकों में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करना सुनिष्चित करें। उनके संज्ञान में आया है कि समय समय पर विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली बीडीसी बैठकों में जिलास्तरीय अधिकारियों एवं सम्बन्धित विकास खण्ड के उप जिलाधिकारियों द्वारा  भाग नहीं लिया जा रहा है । जिससे क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त होने के साथ ही जनहित के कार्य भी प्रभावित हो रहे है। लिहाजा सभी अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उन्हें हर हाल में आयोजित होने वाली बीडीसी बैठकों में प्रतिभाग करना है। सीडीओ ने स्पश्ट किया है कि यदि सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी बीडीसी बैठकों में प्रतिभाग करेगें तो प्राप्त जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने में आसानी होगी। सभी अधिकारी इस आदेष का कडाई से अनुपालन करें।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in