प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट एचएस मर्तोलिया ने बताया है कि 20 मई को अपराह्न 04 बजे कलक्ट्रेट सभागार में बाढ स्टेयरिंग कमेटी एवं राष्ट्रीय  आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण नई दिल्ली के सहयोग से प्रस्तावित माॅकड्रिल के सम्बन्ध में बैठक आहूत की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में एसएसपी, सीडीओ, एडीएम समेत सीएमओ, मुख्य अग्नि षमन अधिकारी,मुख्य कृषि  अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डीएसओ, एआरटीओ, ईई लोनिवि, सिंचाई, विद्युत, जल संस्थान, सभी उप जिलाधिकारी/तहसीलदार सहित नगर निगमों के मुख्य नगर अधिकारी व सभी नगर पालिका/पंचायतों के अधिषासी अधिकारी आदि उपस्थित रहगें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in