रुद्रपुर  - जिला साहसिक खेल अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य ने बताया है कि साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देष्य से जिला योजना 2015-16 के अन्तर्गत उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में 10 दिवसीय एडवेन्चर फाउण्डेशन कोर्स कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रषिक्षण 12 जून से 21 जून तक नैनीताल में आयोजित कराया जायेगा। जिसमें जनपद उधमसिंह नगर के 40 छात्रों के दल को प्रशिक्षण कराये जाने हेतु 12 जून को हिमान्षु पाण्डे के नेतृत्व में नैनीताल भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को एडवेन्चर फाउण्डेशन प्रशिक्षण के दौरान बोल्डरिंग, क्लाईम्बिंग, रैपलिंग, जुमारिंग, नदी को पार करना, प्राथमिक चिकित्सा, गांटों की जानकारी, रस्सी की सहायता से उतरना और चढ़ना, रोप गैम्स, टीम बिल्डिंग एक्सरसाईज, हिमालय के बारे में एवं आपदा से सम्बन्धित जानकारी आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in