जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया है कि राष्ट्रीय अल्प बचत
योजना के अन्तर्गत जनपद को वर्ष 2015-16 हेतु 33 करोड़ रुपये दीर्घकालीन शुद्ध जमा कराने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को वित्तीय वर्ष की
समाप्ति तक हर हाल में पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवंटित
कर दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने इस बावत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उप
जिलाधिकारियों, तहसीलदार, एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देषित किया है
कि वह योजना के अन्तर्गत अपने आवंटित लक्ष्यों को सौ फीसदी हासिल करना
सुनिष्चित कर लें। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेष की वार्षिक योजना के
वित्तीय पोषण में राश्ट्रीय बचत योजना का एक महत्वपूर्ण स्थान है। यह योजना
हमारे आर्थिक विकास के लिए देश के भीतर ही पूॅंजी सूजन का महत्वपूर्ण
स्रोत है। राश्ट्रीय बचत योजना में भारत सरकार से प्रदेश के विकास कार्यों
के सफल संचालन हेतु वित्तीय वर्श में शुद्ध जमा धनराशि के सापेक्ष शतप्रतिशत अंश दीर्घकालीन ऋण सहायता के रुप में उपलब्ध
कराया जाता है। उन्होंने अधिकारियों हिदायत दी है कि वह बचत के विभिन्न
स्रोतों से अपने लक्ष्यों कों हासिल करेगें एवं अपने अधीनस्थ
अधिकारियों/कर्मचारियों के मानक के अनुसार बचत खाते खुलवायेगें। कोई भी
कर्मचारी बचत खाता खुलवाने से छूटने न पाये । उन्होंने निर्देश दिये कि
वित्तीय वर्ष की शुरूआत में बचत की ठोस रणनीति बनाकर बचत के लक्ष्य प्राप्त
कर 20 सूत्रीय कार्यकम में जनपद को पहला स्थान हासिल करायें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us