रुद्रपुर - उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 21
जून से 27 जून तक आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डा0 एचके जोषी ने बताया है कि इस अभियान के सफल संचालन
हेतु 12 जून को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में टास्क फोर्स की बैठक
आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय
द्वारा की जायेगी। श्री जोषी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि वह बैठक
में यथा समय पर प्रतिभाग करें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us