21
जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय ऋषियों द्वारा दी गई
महान धरोहर का लाभ पूरा विश्व उठायगा। मानसिक और शारीरिक शक्ति देने वाले
योग से भारत का नाम विश्व में ऊँचा होगा। अगर सभी लोग योग करें तो उनका
स्वास्थ्य ठीक रहेगा, जिससे वह अपने सभी कार्यों को अच्छी तरह कर सकेंगे,
उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक होगी, जब पूरे देश और विश्व के लोग मानसिक और
शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तो शान्ति का वातावरण अपने आप बन जायगा ,
इसीलिए सभी को योग करने का संकल्प लेना चाहिए, अपने और देश के विकास के लिए
यह बहुत आवश्यक है।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us