काशीपुर, राज्य युवा कल्याण सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष सुनील राठी ने कहा है कि प्रदेश कि कोंग्रेस सरकार हर वर्ग के हितों के लिए योजनायें बना रही है। इन योजनाओं को सही रूप् में क्रियान्वयित कराने का दायित्व कार्यकर्ताओं का है। 

           कुंडेश्वरी मार्ग पर जाट महासभा भवन में आयोजित स्वागत समारोह में उनका अभिवादन किया गया  । राठी ने कहा कि सरकार ने युवाओं की शिक्षा एवं रोजगार के लिए कई योजनाएं आरंभ की हैं। जिसका लाभ पात्रों तक पहुंचाने का दायित्व कार्यकर्ताओं का है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के हित में भी प्रभावी योजनायें बना रही है। समारोह में विशिष्ठ अतिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना काफी लाभकारी है। इसमें 50 हजार तक का इलाज मुफ्त होगा। उन्होंने लोगों का आहावान किया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए वह अपने- अपने कार्ड बनवा लें। मेयर ऊषा चैधरी ने कहा कि सामाजिक संगठनों का लाभ सामाजिक विकास में मिलना चाहिए। उमेश जोशी तथा कश्मीर सिंह ने काशीपुर जिला बनाने की मांग उठाई। कार्यक्रम में जाट सभा ने श्री राठी, मौ. कयूम अंसारी तथा प्रिया चैधरी का स्वागत किया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष चैधरी सत्यपाल सिंह, उपाध्यक्ष अनिल सेहरावत, महासचिव अनिल कुमार, रविंद्र राना, चैधरी मदन छिकारा, अशोक कुमार, अजय चहल, महेंद्र शर्मा मौजूद थे।
 
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील