जिला साहसिक खेल अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य ने बताया है कि पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में साहसिक खेलों को बढावा देने के उद्देष्य से आगामी 22 जून से 01 जुलाई तक दस दिवसीय द्वितीय एडवेेन्चर फाउण्डेशन कोर्स नैनीताल में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 छात्रों के इस दल को नैनीताल में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रवाना कर दिया गया है जो 01 जुलाई तक साहसिक खेलों के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इस दल का नेतृत्व हिमांशु पाण्डे द्वारा किया जायेगा। इस अवधि में प्रतिभागियों को एडवेन्चर फाउण्डेशन प्रशिक्षण के तहत बोल्डरिंग, क्लाईम्बिग, रैपलिग,जुमारिंग,नदी तैरना,प्राथमिक चिकित्सा,विभिन्न प्रकार के गांठ लगाने की जानकारी,रस्सी की सहायता से उतरना व चढना,रोप गेम्स,टीम बिल्डिंग एक्साइज और हिमालय से सम्ब्न्धित जानकारियों के साथ ही आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित टिप्ष भी दिये जायेगें।


www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील