रुद्रपुर  - पर्यावरण मित्र आयोग के उपाध्यक्ष एके सिकन्दर पंवार ने आज नगर निगम रूद्रपुर सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक कर सफाई कर्मचारियों की समस्याये  सुनी । उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासपरक योजनाओं की जानकारी देने के उद्देष्य से मलिन बस्तियों में कैम्प लगायें जायें तथा  पात्र लोगों को पेंशन फार्म भरवाकर पेंशन उपलब्ध करायें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी प्रत्येक माह अलग-अलग बस्तियों में शिविर लगाकर गरीब जनता का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये । उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि नगर निगम में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुये 30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिये आरक्षित किये जाये। जो कार्मिकों  15 साल से नियमितरुप कार्य कर रहे हैं, उन्हें नियमित किया जायें। उन्होंने  कहा कि नगर निगम सफाई कार्मिकों को वर्दी का पैसा न देकर उन्हें वर्दी ही उपलब्ध करायें। 
      बैठक में अपर जिलाधिकारी/मुख्य नगर अधिकारी दीप्ति वैष्य,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएस दुग्ताल,सहायक प्रबन्धक समाज कल्याण रमेष बिश्ट सहित अनेक अधिकारी व सफाई कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थें।


www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील