रुद्रपुर  - संशोधित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व एवं भू प्रबन्धन, सिंचाई एवं सहकारिता मंत्री यशपाल आर्य 23 जून को 09.30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर काशीपुर पहुंचेगें तथा काशीपुर मे 11 बजे से भीम नगर बज्जरपटी में दोपहर 12 बजे बलवन्त फार्म, ढकिया कला तथा अपराह्न 03 बजे शिवलालपुर डल्लू में स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद जनता से मिलेगें। श्री आर्य रात्रि विश्राम चीनी मिल अतिथि गृह बाजपुर में करेगें। अगले दिन 24 जून को श्री आर्य बाजपुर से प्रातः 09 बजे रवाना होकर 10 बजे महुआखेड़ागंज (काशीपुर) में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर जनता से भेंट करेगें । वह प्रातः 11 बजे महुआखेड़ागंज में ही विधायक निधि से बनाये गये सामुदायिक भवन तथा 12.30 बजे विधायक निधि से निर्मित धर्मशाला भवन के लोकापर्ण कार्यक्रम मे हिस्सा लेने के उपरान्त जनता से मिलेगें। श्री आर्य अपराह्न 03 बजे परमानन्दपुर (रायसिंह बस्ती) में जनसम्पर्क करने के उपरान्त हल्द्वानी को लौट जायेगें। 

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील