काशीपुर में मुख्यमंत्री हरीश रावत आने वाले थे लेकिन 2 बार दौरा टल गया . लेकिन मुख्यमंत्री साहब काशीपुर आने की जगह सितारगंज, किच्छा और दुसरे शहरों का दौरा कर रहे हैं , इससे प्रतीत होता है की वह काशीपुर का विकास नाही चाहते,
काशीपुर के जिले की मांग को पूरा नहीं करना चाहते, काशीपुर की कानून व्य्वस्था से उनका कोई वास्ता नहीं, सरकारी हस्पता
ल में गरीबों का इलाज़ सही से हो उनको इससे कुछ लेना देना नहीं .
अगर कोंग्रेस सरकार काशीपुर को जिला नहीं घोषित करना चाहती तो मुख्यमंत्री काशीपुर आकार जनता का पैसा और समय ही ख़राब करेंगे ,
अगर इस बार भी काशीपुर की जनता को बेवकूफ बनाया गया तो आने वाले विधान सभा चुनावों में काशीपुर की जनता काशीपुर के साथ- साथ पुरे उत्तराखंड में कोंग्रेस के खिलाफ प्रचार करेगी, और कोंग्रेस सरकार को सत्ता सुख से उखाड़ देगी ,
अगर आप काशीपुर का विकास चाहते है तो इस मेसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in