जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया है कि शासन द्वारा जनपद में
चिहिन्त अतिरिक्त बी0पी0एल0 परिवारों (ग्रामीण क्षेत्रों में जारी
बी0पी0एल0 सूची के परिवारों) हेतु 171.746 मी0टन गेहूं तथा 178.777 मी0 टन
चावल का आवंटन माह अप्रेल से माह सितम्बर तक किया गया है। उन्होंने बताया
कि गेहूँ व चावल की आवंटित मात्रा जनपद को प्राप्त हो गई है। जिसका
विक्रेतावार बे्रकअप जारी कर सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा उठान किया जा
रहा है। श्री कुमार ने जनपद के बी0पी0एल0 कार्ड धारकों से अनुरोध किया है
कि वह अपने सम्बन्धित सस्ता गल्ला विक्रेता से 07.159 किग्रा गेंहू
रु0-04.15 किग्रा की दर से एवं 07.259 किग्रा चावल रु0- 05. 65 प्रति
किग्रा की दर से प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा है कि यदि सस्ता गल्ला
विक्रेता द्वारा नियमानुसार आवष्यक वस्तुएं उपलबध नहीं करायी जाती हैं तो
राशन कार्डधारक जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के दूरभाश न0- 242458, शिकायत
प्रकोष्ठ के दूरभाश न0- 7830605490 पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, क्षेत्रीय
खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति अधिकारी को अपनी षिकायत दर्ज करा सकते हैं।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us