रुद्रपुर 24 जून - लीड बैंक अधिकारी विपिन तिवारी ने बताया है कि 25 जून को अपराह्न 03 बजे विकास भवन सभागार में किसान दिवस के अवसर पर एक विषेशं कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इस कार्यक्रम में जनपद के कृशकों को शिविर लगाकर कृशि कार्य हेतु ऋण का वितरण किया जायेगा। उन्होंने कृशक बन्धुओं से कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील