महुआखेडागंज 24 जून- राजस्व ,सिचाई मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि
सरकार दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास कार्य कराये जाने के लिये प्रतिबद्ध
है। उन्होंने बताया कि सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में विकास के
क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आह्वान
किया कि वह आपसी समन्वय बनाकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण
कराये। उन्होंने कहा कि सरकार अखिलयतों ,दलितों ,पिछडों व सर्वहारा वर्ग के
विकास के लिये संकल्पित है। श्री आर्य आज महुआखेडा गंज के प्रा0विद्यालय
प्रागंण में अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होने
महुआखेडागंज में दो मदरसों के लिये क्रमशः 2.50-2.50 लाख,मंदिर निर्माण के
लिये 2 लाख बारात घर के अन्य कार्यो के निर्माण के लिये 04 लाख रूपये दिये
जाने की घोषणा की।
श्री आर्य ने क्षेत्रीय जनता की मांग
पर महुआखेडागंज में कच्चे नाले को पक्का करने व विजयनगर में नहर की लाइनिंग
कार्य को तीन दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अभियंता
को दिये। इसके बाद श्री आर्य ने महुआखेडागंज में 10 लाख की लागत से बने
सामुदायिक भवन व 8.50 लाख की लागत से बने बरखेडापाण्डे में धर्मषाला भवन का
पूजा अर्चना के बाद जनता को समर्पित किया। श्री आर्य ने क्षेत्रीय जनता की
मांग पर सामुदायिक भवन की चहारदीवारी व अन्य कार्येा के लिये 04 लाख रूपये
दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के समावेशी विकास
के लिये बचनबद्ध है। उन्होंने कहा की अपने तीन साल के कार्यकाल में सरकार
ने क्षेत्र में अकेले सिंचाई विभाग के अन्तर्गत 200 करोड के कार्य,200 करोड
लागत की सडके तथा 39 करोड के विद्युत के कार्य कराये गये है। उन्होंने कहा
कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये महुआखेडागंज में महिला आईटीआई व
कन्या इं0कालेज निर्माणधीन है । निर्माणाधीन आईटीआई का कार्य पूरा हो जाने
के बाद उसमें विभिन्न प्रकार के ट्रेड खोले जायेगे ताकि क्षेत्र की षिक्षित
बालिकाओं को स्वरोजगार मिल सकेगा उधर बाजपुर में नर्सिंग कालेज भी बनाया
जा रहा है। श्री आर्य को क्षेत्र की जनता द्वारा विभिन्न प्रकार की
समस्याओं के बावत प्रार्थना प्रस्तुत किये गये उन्होंने लोगों को आष्वासत
किया कि उनकी समस्यायें षीघ्र निस्तारित की जायेगी।
इस
अवसर पर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा, ईई आरईएस ललित मोहन,चकबन्दी अधिकारी
संजय आर्य,तहसीलदार गौरव चटवाल के अलावा उपेन्द्र चैधरी,अब्दुल हसन,नत्थू
सिंह,डोरी लाल सागर,करीम उद्दीन,मो0 फारूख,चैधरी गज राम सिंह,रईस अहमद,पीके
जोषी,रामपाल सिंह,अब्दुल सलीम,रामसिंह,सन्तोश सैनी,विजयपाल,अकरम अली,खलील
अहमद,रामदेव सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग व विभागीय अधिकारी
उपस्थित थें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us