रूद्रपुर  - मौसम विभाग की प्रदेश में भारी बरसात की सम्भावना के मद्देनजर जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों व जिला स्तरीय अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा पहाडों में बरसात होने से जनपद में बहने वाली नदियां/नालों का जलस्तर बढ जाता है। उन्होने नदियों व नालो के आस-पास रहने वालों लोगों से भी सचेत रहने की अपील की है। उन्होने सभी अधिकारियों से अपने मोबाइल 24 घंटे खुले रखने के भी निर्देश दिये है। उन्होेने जनपद में स्थापित बाढ चौकियों में नियुक्ति अधिकारियों व कर्मचारियों से भी सर्तकता बरतने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा तहसीलों में बनाये गये आपदा कन्ट्रोल रूम मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम से सामन्जस्य बना कर रखे।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील