रूद्रपुर - जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा दिये गये
निर्देशों के क्रम में आज जनपदस्तरीय अधिकारियों को आपदा प्रबन्धन के
मद्देनजर एसएसपी कार्यालय के सभागार में वायरलैस सैट के सम्बन्ध में
जानकारी दी गई।
वायरलैस की जानकारी देते हुए रेडियों इंस्पेंक्टर राजीव
कुमार ने बताया कि आपदा के समय बिना किसी तार के एक स्थान से दूसरे स्थान
तक संदेश पहूँचाने के लिए यह एक बहुत अच्छा साधन है। उन्होने कहा वायरलैस
सैट के माध्यम से संदेश पहुचाने पर जिले के सभी थानों में इसकी जानकारी हो
जाती है। उन्होने कहा जनपद में बीएचएफ कम्यूनिकेशन के माध्यम से एक दूसरे
को सूचना पहुँचाई जाती है। उन्होने वायरलैस सैट को तारो से जोडना, एरियर को
लगाना आदि की जानकारी भी उपलब्ध करायी। उन्होने कहा वायरलैस सैटों को
प्रयोग करते समय पूरे वाक्य को एक बार न बोलकर टुकडो में स्पष्ट बोलना
चाहिए, वाक्यों को दृढतापूर्वक व औसत गति से बोलना चाहिए, वाक्यों को बोलने
की एक समान गति हो, कम महत्व के शब्दों को बोलते समय जल्दीबाजी न करे यदि
संदेश लिखाया जाना हो तो लिखते समय पर्याप्त समय दे। उन्होने बताया सभी
शब्दो को एकसमान आवाज से बोलना चाहिए, बोलते समय मुह को ज्यादा माइक के
नजदीग न ले जायं। उनके द्वारा अधिकारियों को शब्दों के सांकेतिक अर्थ भी
बताये गये। उन्होने कहा जिस स्थान को काल किया जा रहा है पहले उस स्थान का
नाम लें बात पूरी होने पर ओवर शब्द का प्रयोग करे। आरएमओ एमसी रजवार व
आरएसओ बीआर टम्टा द्वारा भी वायरलैस सैट से सम्बन्धित विस्तृत जानकारियां
उपलब्ध करायी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल
शर्मा द्वारा किया गया।
बैठक में सीएमओ एचके जोशी, मुख्य
कृषि अधिकारी पीके सिंह, उधान अधिकारी रतन सिह, मुख्य शिक्षा अधिकारी नीता
तिवारी, शिक्षा अधिकारी केके वाष्र्णेय, पीएन सिंह एआरटीओ नन्द किशोर सहित
अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us