रुद्रपुर - जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया है कि 19 जून
को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार भर्ती मेले का
आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हैंज इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड,
सिडकुल इण्डस्ट्रीयल पार्क सितारगंज में ट्रेनी एसोसिएट के 50 पदों की
आवष्यकता है । इन पदों पर भर्ती हेतु 19 जून को प्रातः 10 बजे से सेवायोजन
कार्यालय में भर्ती मेला षुरु होगा। उन्होंने बताया कि इन पदों पर भर्ती
हेतु अभियाथियों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता विज्ञान वर्ग में इण्टर मीडिएट 45 प्रतिशत
अंको के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों कों
रु0 7500 वेतन प्रतिमाह के हिसाब से दिया जायेगा। उन्होंने इच्छुक
अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी छाया
प्रतियों तथा सेवा योजन कार्यालय के पंजीयन कार्ड के साथ साक्षात्कार में
सम्मिलित होवें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us