रूद्रपुर - मानसून को दृश्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार
पाण्डेय ने जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए यह आदेश निर्गत किये
हैं कि जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी मुख्यालय से
बाहर नहीं जायेगा। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे
मुख्यालय छोड़ने से पहले उनकी (जिलाधिकारी) की अनुमति अवष्य प्राप्त कर लें।
यदि किसी अधिकारी को आपात स्थिति में मुख्यालय से बाहर जाना है तो वह
दूरभाश के माध्यम से अवगत कराकर ही मुख्यालय छोड़ें। उन्होंनेे यह भी
निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने मोबाईल फोन को 24 घण्टे आॅन रखें,
ताकि आवष्यकता पड़ने पर उनसे तुरन्त सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि
यदि कोई अधिकारी आदेश को गम्भीरता से नहीं लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी
कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us