जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविन्द नाथ त्रिपाठी ने बताया है कि 30
जून (मंगलवार) को दोपहर 01 बजे से पीडित सहायता योजना विषय पर विधिक
साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकारण, स्थित एडीआर
केन्द्र,रुद्रपुर में किया जायेगा। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की है कि
उक्त शिविर में पहुंचकर अधिकाधिक लाभ प्राप्त करें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us