आस्था बनी बैस्ट सिगिंग टैलेन्ट बनी बैस्ट सिगिंग टैलेन्ट आॅफ रामनगर
रामनगर।   आस्थान राधेश्याम शापिंग माॅल में बैस्ट सिगिंग टैलेन्ट आॅफ रामनगर के ग्रान्ड फिनाले का उद्घाटन श्री पुष्कर सिंह सैलाल जी, डी0आई0जी0 कुमाऊँ क्षेत्र के करकमलों से हुआ फाइनल प्रतियोगिता में 9 फाइनलिस्ट ने दो चरणों में अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया।



    प्रतियोगिता की गायन कला को निर्णायक मण्डल के सदस्यों में श्री सुभाग सिंह, नवीन चन्द्र, कुलवीर सिंह, एवं सुश्री योगिता जी ने कड़े स्तरों पर जांचा और परखा सभी प्रतियोगी एक से बढकर रहें जिस कारण निर्णायक मण्डल को अपना अंतिम निर्णय लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच प्रतियोगियों की गायन कला से प्रभावित होकर रामनगर के संगीत प्रेमियों ने उपहारों और पुरस्कारों की झडी लगा दी। उपहार एवं पुरस्कार देने वालों में प्रमुख रहे बुड क्रापटर्स प्लाई बुड ने विजेताओं को 11000/- मन मोबाईल कम्युनिकेशन द्वारा विजेताओं को हेडफोन्स, मै0 अतुल इलैक्टानिक, शापिंग वैराडाइज, प्रकाश चन्द्र रिखाडी केन्द्रीय भण्डार, जी0एस0टी0 फिश एक्वेरियम, लाइफ हेल्थ केयर क्लीनिक वालों ने उपहार प्रदान कियें।

    क्रस्ट फुड कैफे ने सभी प्रतियोगियों को फूड गिफ्ट बाउचर, के सेरा सेरा मिनीप्लैक्स ने सभी प्रतियोगियों की परिवार सहित मूवी के टिकट, ज्ञानी आइक्रीम, पार्लर ने डिस्काउट कूपन कार्बेट साॅलिटेयर रिजार्ट ने विजेताओं को 4 लोगों के साथ डिनर का पैकेज बट््टुलाल राधेश्याम ज्वैलर्स की ओर से विजेताओं को 1000/- एक बाकी फाइनलिस्ट को 500/- के डिस्काउन्ट कूपन प्रदान किये। प्रतियोगिता के अतिम चरण में 9 फाइनलिस्ट के बीच कड़े मुकाबले के बाद निर्णायक मंडल ने द्वितीय रनरअप चुना आमिर अली को, प्रथम रनरअप, संतोष कुमार को एवं विजेता रही कुमारी आस्था, कार्यक्रम की शोभा बढाई तहसीलदार बाजपुर श्री सुरेश चन्द्र जी विशेष अतिथि श्री अशोक भट््ट कमान्डेन्ट आई0 आर0 बी0 बैलपडाव माॅल के डायरेक्टर श्री पुनीत गोयल जी आस्थान ग्रुप के चैयरमैन राजीव अग्रवाल जी, संगीता अग्रवाल, स्नेहलता अग्रवाल, प्रिया टर्रे, मजुला श्रीवास्तव, अल्पना अग्रवाल, रामानुज अग्रवाल, प्रेम जैन, शंशाक टर्रे, रवीन्द्र बंसल, विदित, पुष्कल अरपन, अदिति आदि मौजूद रहें।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुषमा गोयल जी ने की एवं कार्यक्रम के आर्कषण रहें शाहिद हुसैन एवं सुश्री मंजूला कोहली कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अनुराग अग्रवाल एवं प्रतियोगिता संयोजक प्रणय श्रीवास्तव जी ने किया।   
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील