मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज जनपद के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस कर जनपदों में बरसात से हो रहे नुकसान, सडको की स्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के हर गांव में हरियाला बोया जाता है, इसलिये सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों के सभी ग्राम सभाओं में हरियाले की प्रतियोगिता 17 जुलाई को करवाएं। उन्होने कहा गांव में सबसे अच्छा हरियाला बोने वाली एक महिला का हरित महिला के रूप में चयन कर एक साल तक 500 रू प्रतिमाह की दर से पारितोषिक दिया जायेगा। उन्होने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला का चयन करने हेतु हर ग्राम सभा में एक समिति गठित कर समिति में ग्राम प्रधान, सरपंच, पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी, फाॅरेस्ट गार्ड, उप प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य को नामित किया जाय, जो ग्राम सभा में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन कराकर हरियाली प्रतियोगिता में हरित महिला का चयन कर सके। एक ग्राम सभा से एक ही महिला को चयनित किया जायेगा। 
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील