रूद्रपुर 06 जुलाई - जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा आज कलैक्ट्रट परिसर से आपदा के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पहाडो में अत्यधिक वर्षा होने के कारण जनपद के नदी व नालों का जलस्तर बढ सकता है। उन्होने नदी व नालों के निकट रहने वाले लोगो को सचेत करते हुए कहा कि जलस्तर बढने पर वे लोग सुरक्षित स्थानों पर आकर रहे। जिलाधिकारी ने कहा इस प्रचार वाहन का मकसद लोंगो को आपदा व बाढ से जागरूक करने हेतु किया जा रहा है। उन्होने कहा नदियों का जलस्तर बढने पर अपने नजदीकी बाढ चैकियो, तहसील में स्थापित आपदा कंट्रोल रूम को सूचित करे, ताकि प्रशासन समय रहते आवश्यक कार्यवाही कर सके। उन्होने कहा इस बरसात के सीजन में कोई भी व्यक्ति सुरक्षा की दृष्टि से नदी व नालों के किनारे न जाय। इस प्रचार वाहन मे ध्वनि के माध्यम से लोगो को आपदा के बचाव की जानकारियां उपलब्ध करायी जा रही है यह वाहन आज किच्छा, सितारगंज व खटीमा के क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा भी उपस्थित थे।

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील