
भारतीय चाटर्ड एकाउन्टटें संस्थान ICAI दिल्ली द्वारा जनू में आयोजित सीए-सीपीटी की परीक्षा में समर स्टडी हाॅल विद्यालय कुंडेश्वरी के 7 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 5 छात्रो द्वारा यह परीक्षा उत्र्तीण की गयी । परीक्षा उत्र्तीण करने वाले छात्रो में अवनी अरोरा , राजा बंसल , अक्षित अत्री , श्रेय अग्रवाल , निखिल गोयल थे। छात्रो द्वारा यह परीक्षा मात्र 1) माह मे तैयारी करके उत्र्तीण की गई है। सभी छात्रो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अपने शिक्षकों को दिया है। स्कलू की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिहं ने सभी उत्र्तीण छात्रों को बधाई दी एएवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । स्कलू के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने सभी छात्रो को आगे बढने की प्रेरणा दी। श्री भाटिया ने बताया कि इन छात्रो द्वारा इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2015 में समर स्टडी हाॅल विद्यालय से अच्छे अंकों से उत्र्तीण की गई है।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us