रुद्रपुर 21 जुलाई  - मुख्य विकास अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि शासन द्वारा गरीबोत्थान एवं स्वरोजगार सृजन हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की मुख्य भूमिका है। किन्तु आम लागों को योजनाओं की जानकारी न होने से योजनाएं पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर पाती हैं। सीडीओ ने बताया है कि लोगों को योजनाओं के बावत पूरी जानकारी हो, इसके लिए बैंकों के तत्वाधान में न्यायपंचायत स्तर पर रोस्टर के अनुसार शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में खण्ड विकास स्तर के अधिकारी एवं बैंक अधिकारी उपस्थित रहकर बैंकों द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं, जीवन बीमा, ऋण सम्बन्धी,बचत खाता आदि बैंको के जरिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देगें। उन्होंने बताया इसके अलावा इन शि विरों में कृषि , उद्यान, सहकारिता, समाज कल्याण के विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेगें।
सीडीओ ने बताया कि तयशुदा रोस्टर के अनुसार प्रथम चरण का षिविर 23 जुलाई को विकास खण्ड खटीमा की न्याय पंचायत खेतलसण्डाखाम में,विकास खण्ड सितारगंज की न्याय पंचायत सिसौना में आयोजित होगें। उन्होने बताया कि यह शिविर सम्बन्धित पंचायत भवन में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगें। इसी प्रकार 23 जुलाई को ही विकास खण्ड रुद्रपुर के अन्तर्गत न्याय पंचायत बरा में, विकास खण्ड गदरपुर के अन्तर्गत न्याय पंचायत बराखेडा, बाजपुर विकास खण्ड की न्याय पंचायत बरहैनी, विकास खण्ड काशीपुर की न्याय पंचायत खड़कपुर देवीपुरा में तथा जसपुर विकास खण्ड की न्याय पंचायत भरतपुर में प्रातः 11 बजे से न्याय पंचायत भवन में षिविर आयोजित होगें। उन्होंने इस बावत अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आॅफ बडौदा विपिन तिवारी को शिविरों के आयोजन के सम्बन्ध में आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देश  दिये हैं।

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील