काशीपुर, शहर में आजकल संडे बाजार को लेकर माहोल बहुत गर्म है एक तरफ मेयर, विधायक और व्यापार मंडल है  तो दूसरी और रेडी-फड लगाने वाले  छोटे दुकानदार।
एक पक्ष कहता है की संडे बाजार से जहाँ अपराध बढ़ रहे हैं, वहीं  व्यापारियों को व्यापार में भारी नुक्सान हो रहा है ।
तथा   दूसरा पक्ष अपने रोज़गार को बचाने की दुहाई दे रहा है और फड-रेडी कानून का हवाला दे रहा है ,
दोनों पक्षों के बीच में प्रशासन फंस गया है, फड लगाने वालों को दूसरी बड़ी जगह देने की बात कही जा रही है जो शहर से बहार होने की सम्भावना है, जिससे उनका व्यापार भी कम होने की सम्भावना है । 

हमारी टीम ने शहर में सर्वे करके जनता से पूछा तो उन्होंने कहा की सन्डे बाजार पहले बुधवार के दिन लगता था और साप्ताहिक छुट्टी होने से बाज़ार बंद रहता है जिससे भीड़ भी कम होती थी, इसीलिए जब तक कोई हल नहीं निकलता तब तक  सन्डे बाजार को आंशिक रूप से फिर से बुधवार के दिन लगाया जाय तो दोनों पक्षों को कोई नुक्सान नहीं होगा । 

इसके अतिरिक्त सन्डे बाजार लगाने के लिए रामलीला मैदान या उदय राज कोलेज फ़ील्ड भी दी जा सकती है।
अब देखना यह है की प्रशासन किस और अपना फेसला सुनाता है
 
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील