रूद्रपुर 04 जुलाई - आज जिला पर्यटन विभाग के तत्वाधान में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ऋण सहायता प्रदान करने हेतु कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में काउन्स्लिंग  आयोजित हुई। योजना के अन्तर्गत कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें गैर वाहन व्यवसाय (ढाबा, होटल,गैराज आदि) के स्थापना हेतु 22 आवेदन व वाहन व्यवसाय हेतु 24 आवेदन प्राप्त हुए।
 
     सीडीओ ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके अन्तर्गत स्वरोजगार की स्थापना हेतु अधिकतम 40 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना में ऋणदाता को 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जायेगी। काउन्सलिंग के दौरान उन्होंने आवेदकों को सुझाव दिए कि व्यवसाय को अपनाने से पहले वे काम सीखे व अच्छी तरह से अनुभव प्राप्त करें। अनुभवी व्यवसायियों तथा परामर्ष केन्द्रों से व्यवसाय की पूरी जानकारी हासिल करें,ताकि व्यवसाय लाभ की स्थिति प्राप्त करें। सीडीओ ने कहा कि उद्योग को पूर्व में छोटे रुप में विकसित करें फिर उद्योग को विस्तार दें, ताकि प्रारम्भ मे उद्योग की स्थापना में कठिनाइ्र्र महसूस न हो।
काउन्सलिंग के दौरान आवेदकों से व्यवसाय एवं व्यवसायिक अनुभव से सम्बन्धित जानकारी पूछी गई। एआरटीओ नन्द किषोर द्वारा वाहन हेतु आवेदन करने वाले आवेदकों के ड्राईविंग लाईसेन्स देखे गये।
काउन्सलिंग में प्रषिक्षु आईएएस मनुज गोयल,जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, महाप्रबन्धक उद्योग बीआर आर्य,लीड बैंक अधिकारी विपिन तिवारी,एआरटीओ नन्द किषोर, महाप्रबन्धक नाबार्ड विषाल षर्मा सहित अनेक आवेदक उपस्थित थे।

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील