जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया है कि राष्ट्रीय  निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आधार नम्बर,मोबाइल नं0 एवं ई-मेल आईडी एकत्र कर निर्वाचक फोटो पहचान पत्र में लिंक करने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि 30 जून तक कुल 12,28,062 नागरिकों के आधार कार्ड तैयार किये जा चुके है जिसके सापेक्ष बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 3,72,320 नागरिकों के आधार नंम्बर संकलित किये जा चुके हैं , जबकि 31 अगस्त तक 3 लाख 65 हजार मतदाताओं के आधार नंम्बर संकलित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्राथमिक विद्यालयों से इण्टर मीडिएट तक के छात्र छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों हेतु एक अपील नियत प्रारूप पर संकलित करने हेतु भेजी गई है। इस बावत जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्य0) एवं ,जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को निर्देषित किया है कि वह मतदाताओं के आधार नंम्बर संकलित करने के लिये निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु नियत प्रारूप पर सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापिकों (शासकीय/अर्द्धशासकीय/मान्यता प्राप्त/निजी विद्यालयों) के छात्र /छात्राओं को वितरित कर प्रारूप को पूरी तरह से भरकर संकलित सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को 31 जुलाई तक हर हाल में उपलब्ध कराने को कहें। जिलाधिकारी द्वारा यह प्रारूप जिला पूर्ति अधिकारी को भी उपलब्ध कराया गया है तथा निर्देषित किया है कि वह सस्ता गल्ला दुकानों के माध्यम से आधार नम्बर संकलित कराना सुनिष्चित कर रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें।
       ईधर जिलाधिकारी ने षासन के पत्र का हवाला देते हुये बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 03 मार्च से निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम लांच किया गया है तथा आयोग द्वारा जन सामान्य की सुविधा के लिये जिले के समस्त विभागों/कार्यालयों की विभागीय बेबसाईड के साथ आयोग की नेशनल वोटरर्स सर्विस पोर्टल www.nvsp.in  को लिंक किया जाना है ताकि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचन नामावली में अपना नाम षामिल करवाने के साथ ही वर्तमान निर्वाचक नामावली में किसी प्रकार की त्रुटि को शुद्ध करने, आधार नम्बर, और मोबाइल नं0 आदि लिंकिंग के लिए आॅन लाइन सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील