रामलीला मैदान बाजपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जनजाति के बच्चो के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के राजस्व एवं सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य द्वारा किया गया। उन्होने कहा भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से यह एक सराहनीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जनजाति वर्ग के लोग इस कार्यक्रम से जुडकर विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण प्राप्त करे। उन्होने ट्रेनीज को अपनी शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 उन्होने कहा रोजगारपरक शिक्षा की आज बहुत आवश्यकता है, जिसके हाथ में हुनर है, वह खुद स्वावलम्बी होकर अपना रोजगार भी प्रारम्भ कर सकता है। उन्होने कहा सभी बच्चे पूरी समर्पण व निष्ठा से प्रशिक्षण ले, वक्त किसी का इन्तजार नही करता। उन्होने सस्था व विभागीय अधिकारियों  को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण संस्थान में पूरे मानक होने चाहिए साथ ही पढाई व टेªनिंग का माहौल भी उचित होना चाहिए। उन्होने कहा प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु जो धनराशि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है, उसका सद्पयोग होना चाहिए। कार्यक्रम के परामर्शदाता लक्ष्मी प्रसाद भट ने बताया जनजाति वर्ग के लोगो को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होने कहा संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बालक, बालिकाए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से जुडकर स्वावलम्बी बनने हेतु बैंको के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकते है। उन्होने सभी प्रशिक्षणार्थियो से कहा वे रोज अपने समय से प्रशिक्षण में आकर लगन से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होने कहा नेशनल लेबल पर इसका सिलेबस तैयार किया गया है ताकि कम से कम समय में अधिक से अधिक ज्ञान दिया जा सके। जनपद में इस वर्ष 200 प्रशिक्षार्थियों को 4 माह हेतु स्टील मेटल कम्पोनेंट फैब्रीकेशन, फीटर कम टर्नर, वैल्डिग (इलैक्ट्रानिक एवं गैस) व विद्युत उपकरण का रख रखाव का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर ने बताया प्रशिक्षण ले रहे छात्र- छात्रओं को 1000 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जायेगी। श्री आर्य द्वारा प्रशिक्षण संस्थान का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा प्रशिक्षण हेतु सभी प्रकार के उपकरण संस्थान में उपलब्ध होने चाहिए।
इस अवसर पर स्वास्थ, समाज कल्याण, महिला विकास, विद्युत, राजस्व विभाग के स्टाल लगाये गये थे।
इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री हरेन्द्र सिह लाडी, डीके जोशी, अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई, उपजिलाधिकारी तीरथ पालसिंह, जिला प्रोवेजन अधिकारी वर्षा आदि उपस्थित थे।

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील