बाजपुर 21 जुलाई- राजस्व एवं सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य द्वारा आज क्राउन पैलेस बरहैनी में पुष्पांजलि सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। उन्होने कहा गरीबी के बावजूद अगर हम में लगन व ईमानदारी है तो हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते है। उन्होने कहा जो भी संस्थाएं कार्य कर रही है, वह अपने हितो को न देखकर समाज हित में कार्य करे। उन्होने कहा पुष्पाजंलि सेवा समिति महिलाओं व बालिकाओं को सिलाई, व्यूटी पार्लर व डांसिंग का प्रशिक्षण देकर समाज हित में कार्य करते हुए उन्है आत्म निर्भर बना रही है जो एक सराहनीय कदम है। श्री आर्य ने आह्वान करते हुए कहा बालिकाएं आत्म निर्भर हो सके, सभी लोग अपनी ओर से इस संस्था की आर्थिक मदद करे। श्री आर्य द्वारा संस्था को दस सिंलाई मशीन देने की घोषणा की गई। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरेन्द्र सिंह लाडी संस्था को 11 हजार रूप्ये दिये गये। संस्था को संयोजक प्रदीप ने बताया संस्था द्वारा वर्तमान में 145 माता बहनों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य सिखाया जा रहा है। संस्था की बालिकाओं द्वारा वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये।
 
कार्यक्रम में डीके जोशी, प्रमोद शर्मा, उपेन्द्र चैधरी, ग्राम प्रधान जमालुद्दीन, अजय भट, हरीश दानू, संस्था की अध्यक्ष अंजलि सिकदर, उपाध्यक्ष गोपाल सिकदर, ममता रानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील