देहरादून। 15 अगस्त को सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से "इंदिरा अम्मा" योजना का शुभारंभ किया जाएगा। घंटाघर स्थित एमडीडीए कांप्लेक्स की कैंटीन से योजना की शुरुआत की जाएगी।
आम लोगों को कम कीमत पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने को लेकर प्रदेश सरकार ने सकारात्मक पहल की है। इसके लिए सरकार "इंदिरा अम्मा" योजना शुरू कर रही है। योजना के तहत सरकार का उदेश्य सस्ती कैंटीन के माध्यम से लोगों को 20 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है।
योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से 15 अगस्त को किया जाएगा। घंटाघर स्थित एमडीडीए कांप्लेक्स से योजना शुरू होगी।
(By Operation Crime)
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील