रूद्रपुर 10 अगस्त - जनपद में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2012-13,
2013-14 व 2014-15 में की गई घोषणाओ में अब तक की प्रगति को जानने के लिए
अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई की अध्यक्षता में कलैक्टैट सभागार में समीक्षा
बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए
कहा कि वे समीक्षा बैठको में अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारियों के साथ
प्रतिभाग करे। उन्होने कहा मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओं में जिन योजनाओं में
कार्य प्रारम्भ हो गया है व जिन योजनाओं में कार्य पूर्ण हो गया है, उसकी
सूचि उपलब्ध कराए। उन्होने कहा जनपद हेतु मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं
की है, उसकी स्वीकृति हेतु जो प्रस्ताव सम्बन्धित विभाग द्वारा शासन को
भेजे जाते है, उसकी एक प्रति जिलाधिकारी कार्यालय में भी भेजी जाए, ताकि इस
सम्बन्ध में जानकारी हो सके। उन्होने कहा मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओ को
क्रियान्वित करने के लिए जहां वन भूमि आ रही है, वहां वन भूमि हस्तानान्तरण
के प्रस्ताव बना कर नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करे, ताकि भूमि हस्तान्तरण
होने के बाद विकास कार्य हो सके। उन्होने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश
देते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं की गई है वह
समय-समय पर अपने विभाग में उन कार्यो की भी समीक्षा करे। उन्होने कहा जो
प्रस्ताव शासन में लम्बित है इस सम्बन्ध में पुनः शासन से पत्राचार किया
जाए।
बैठक में
सीएमओ एचसी जोशी, उपजिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, ऋचा सिंह, तीरथपाल,
प्रभारी अधिकारी कलैक्टेªट भगत सिंह फोनियां, डीडीओ आरसी तिवारी, मुख्य
शिक्षा अधिकारी नीता तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, ईई लोनिवि अशोक
कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द्र, ईई सिंचाई संजय राज, ईई जल
संस्थान तरूण शर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग बीआर आर्य, तहसीलदार संजय कुमार,
प्रताप राम आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us