भारत में हर साल किसी न किसी वजह से सब्जियों, दालों और अन्य आवश्यक चीजो के दाम बढ़ जाते हैं . महंगाई बढ़ने से गरीबों की थाली से खाने पीने की चीजे दूर हो जाती है। बहुत से लोग इसका फायदा उठाकर कालाबाजारी करने लगते हैं। और बहुत फायदा उठाते है।  किसानो इसका कोई फायदा नहीं होता।  इसीलिए अब वक़्त आ गया है की सब्जियों, दालों जैसे आवश्यक चीजों की भी ऑनलाइन डीलिंग हो जिससे किसान सीधे ग्राहक तक पहुँच सके। आजकल ऑनलाइन ई कोमर्स का मार्केट बढता जा रहा है। इसका फायदा किसानो को भी होना चाहिए।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी