रूद्रपुर 28 अगस्त - मा0 मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी बीमा योजना ‘‘जनधन से जन सुरक्षा तक’’ का शुभारम्भ प्रदेश के शिक्षा मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा सिटी क्लब में दीप प्रज्जवलन कर प्रारम्भ किया। उन्होने कहा बीमा कराने से सुरक्षा की गारंटी होती है, इसलिए इस महत्वपूर्ण योजना का सभी लोेग फायदा ले व सुरक्षित रहे। उन्होने कहा इस बीमा की प्रीमीयम राशि सरकार द्वारा वहन की जा रही है। उन्होने कहा मुख्यमंत्री के कुशल दिशा निर्देशन में रक्षा बन्धन की पूर्व संघ्या पर जनधन की सुरक्षा की गारंटी सरकार लेती है। इस अवसर पर उन्होने कहा आज जिन लोगो ने अपना बीमा कराया है वह इसके महत्व के बारे में अन्य लोगो को भी बताये, ताकि आधिक से अधिक लोग जुडकर इस योजना का फायदा ले सके। उन्होने कहा सरकार द्वारा 6000 गेस्ट टीचर भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 31 अगस्त तक यह प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। उन्होने कहा सभी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक उपलब्ध करा दिये गये है। उन्होने कहा इस वर्ष पारदर्शिता के आधार पर शिक्षको के स्थानांतरण किये गये। उन्होने कहा पूरे प्रदेश में जो पंपिंग योजनाएं शुरू की जानी है, नाबार्ड से धनराशि लेकर 2016 तक सभी योजनाएं पूर्ण कर ली जायेंगी। आज विभिन्न बैंको द्वारा जनधन से जन सुरक्षा तक बीमा योजना के अन्तर्गत 1485 लोगो को जोडा गया। उन्होने कहा यह योजना लगातार चलती रहेगी, सभी जरूरतमंद अपना बीमा अवश्य कराए। इस अवसर पर हमारा पेड हमारा धन योजना व रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिलाओं को उद्यान विभाग द्वारा आम व लीची के पेड निःशुल्क वितरित किये गये। प्रभागीय वनाधिकारी सनातन ने बताया हमारा पेड हमारा धन योजना के अन्र्तगत जनपद में अब तक 209 लाभार्थियो को चयनित कर 11333 पेडो का रोपण किया जा चुका है आज वन विभाग द्वारा 500 से अधिक  वृक्षो का वितरण किया गया, जिसमे आंवला, हरड, इमली, बेल, सेमल आदि के पौध थे। 

बीज प्रमाणीकरण संस्था के अघ्यक्ष तिलक राज बेहड ने कहा जनधन से जन सुरक्षा योजना सरकार की महत्वाकंाक्षी योजना है, सरकार ने इस योजना को शुरू करके अच्छी पहल की है। उन्होने सभी लोगो से इस योजना से जुडने का आह्वान किया। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आमजन इस योजना से जुड सकंे।
मा0 मंत्री जी द्वारा लोगो को बीमा के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये साथ ही महिलाओं को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर निःशुल्क पौध वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन राजबहादुर शर्मा द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर कोआपरेटिव बैेंक के अध्यक्ष शुभाष बेहड, हरीश पनेरू, केदार पलडिया, जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय, एसएसपी नीलेश आनंद भरणे, प्रभारी सीडीओ बालकृष्ण, डीडीओ आरसी तिवारी, सहित जनपदस्तरीय अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी