काशीपुर, 27 अगस्त को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को काले झंडे दिखाने वाले युवाओं को काशीपुर के नेताओं और समाज सेवको द्वारा आज सम्मानित किया गया।  काशीपुर की मुख्य समस्याओं - जिला बनाने, सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति और पी पी पी मोड  पर दिए जाने के विरोध में  युवक मुख्यमंत्री से वार्ता  कारन चाहते थे , लेकिन प्रशासन ने उन्हें गिरिफ्तार कर लिया। इसके विरोध में युवकों ने काले झंडे दिखाए।  इस दृप में मुखरूप से राजकुमार सेठी, मुकेश चावला, राजकुमार चौहान, हर्ष कक्कड, मनीष चावला, सुनील चौहान, ऋषित सचदेवा, बिट्टू राणा आदि मुख्य थे। 


नगर की समस्याओं को उठाने पर इन युवकों को आज माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने कहा की प्रशासन की दमनात्मक कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जायगी।  युवक शान्तिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे लेकिन महात्मा गांधी का दम भरने वाली वर्तमान प्रदेश सरकार ने इन युवकों को गिरिफ्तार कर लिया। इस कृत्य से प्रदेश की कोंग्रेस सरकार का हिटलर वादी चेहरा उजागर होता है। 

           युवाओं का स्वागत करने वालों में राजीव अग्रवाल के साथ साथ, सर्वेश शर्मा, गंधार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजकुमार यादव, उदित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, भारत बरेजा, मुकेश जोशी, विनय गुप्ता, गौरव सक्सेना, नीरज त्यागी, धीरज वर्मा, विमल वर्मा, प्रशांत अरोरा, पुनीत शर्मा, जगमोहन सिंह, कैलाश चन्द्र प्राजापति, नितिन छाबरा, ब्रिजेश गुप्ता, मनीष जोहरी, रोदित तनेजा, गुरविंदर सिंह चंडोक, कृष्णपाल सिंह, मुकेश पाहवा, दिवयांशु सिंधवानी, योगेश विश्नोई अदि उपस्थित रहे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी