रक्षाबंधन का इतिहास बहुत प्राचीन है। और विभिन्न मान्यताओं के रूप में मनाया जाता है , भाई- बहन का रिश्ता हो या भुआ भतीजों का , राजा- प्रजा का  रिश्ता हो या देश प्रेम का , मनुष्य और पर्यावरण के रिश्ते को भी राखी से जोड़ा गया है।  सभी में किसी न किसी की रक्षा करने का संकल्प लिया जाता है। यह एक अटूट बंधन है। जिसमे रिश्ते की गर्माहट हमेशा बनी रहती है । आजकल की भाग -दौड़ और तकनिक से भरी जिंदगी होने पर भी राखी का त्यौहार एक अलग एहसास दिलाता है। आइये हम सभी अपनी बहनो, माताओं, देश की सभी महिलाओं और गरीबों की रक्षा करने का संकल्प ले और साथ में देश और पर्यावरण की रक्षा करने का भी संकल्प ले।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी