
रूद्रपुर 07 अगस्त- आज प्रातः सितारगंज में एसएम पब्लिक स्कूल के सामने
ट्रक पलटने से उसकी चपेट में आये चार लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में
छात्र अनस अंसारी पुत्र मौहम्मद हनीद(12 वर्ष) कक्षा-06, छात्रा समीरा
पुत्री साबिर अली(12 वर्ष) कक्षा-06, टीचर सैफी पुत्री अहमद मजीद (18
वर्ष), टीचर कैसाना परवीन पुत्री इकबाल हुसैन (35 वर्ष) शामिल हैं। चारों
मृतक सितारगंज के निवासी थे। इस घटना को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 पंकज
कुमार पाण्डेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीलेश आनन्द भरणे ने घटना स्थल का
दौरा किया। जिलाधिकारी ने मृतक परिवारों घर जाकर शोक संतप्त पारिवारिक जनों
को ढाढस बधाते हुये सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि इस दुःखद घटना पर
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने भी गहरा दुःख व्यक्त करते हुये
शोक संतप्त परिवार के मृतक आश्रितों को अहेतुक सहायता के तौर पर 01-01 लाख
की सहायता प्रदान की है।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us