किच्छा 30 सितम्बर - जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने 01 अक्टूबर से जनपद में खनन/चुगान के कार्य को शुरु करने के आदेश  निर्गत कर दिये हैं। उन्होंने बताया  कि उत्तराखण्ड उपखनिज नीति 2015 के प्रावधानों के अनुसार जिन- जिन उपखनिज(बालू,बजरी,बोल्डर,ईंट आदि) पट्टाधारकों द्वारा उपखनिज परिहार नियमावली 2001 के नियम 34 के मुताबिक खनन योजना अनुमोदित करा ली गई हैं, उन खनन पट्टों को 01 अक्टूबर से खोलने/खनन चुगान का कार्य आरम्भ किये जाने की अनुमति पट्टाधारकों को प्रदान की गई हैं।  गौरतलब है कि जनपद के नदी तलों पर उपखनिज क्षेत्रों में खनन चुगान का कार्य जो वर्शाकाल में जनसुरक्षा को दृश्टिगत रखते हुए 30 सितम्बर तक स्थगित कर दिया गया था। जिसे अब 01 अक्टूबर से षुरु कर दिया गया है।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper