रूद्रपुर 21 सितम्बर - उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव सुजाता ने बताया है कि 23 एवं 24 सितम्बर को महिला आयोग की अध्यक्षा सरोजनी कैन्त्यूरा की अध्यक्षता में विकास भवन में दो दिवसीय जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद से महिलाओं के उत्पीड़न व हिंसा के बहुत से शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं। शिकायतों के निस्तारण को दृश्टिगत रखते हुए 23 एवं 24 सितम्बर को विकास भवन में जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोग की सचिव ने महिलाओं से अपील की है कि जिनके ऐसे मामलें हैं वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर षिविर का लाभ उठायें। 
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper