जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया है कि शासन के निर्देषों  के क्रम में जनपद में दर्ज शस्त्र लाईसेंस  धारकों के अनुज्ञप्तियों को एनडीएएल पोर्टल में आॅनलाईन किये जाने हेतु समयावधि 15 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक लाईसेंस को पोर्टल में अपलोड किया जाना है। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश  दिये हैं कि वह लाईसेंस अपलोड किये जाने के कार्य का अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस को भी निर्देश  दिये है कि वे थानेवार लाउडस्पीकर के माध्यम से इस कार्य का प्रचार प्रसार करायें। उन्होंने शस्त्र लाईसेंस धारकों को हिदायत दी है कि जिन शस्त्र लाईसेंस धारकों के द्वारा शस्त्र लाईसेंस निर्धारित तिथियों में आॅनलाईन नहीं कराया जायेगा, उनके शस्त्र लाईसेंस स्वतः ही निरस्त हो जायेगें।

      जिलाधिकारी ने बताया कि एनडीएएल पोर्टल में जनपद के दर्ज लाईसेंस धारकों के अनुज्ञप्तियों को आॅनलाईन दर्ज करने हेतु समय सारणी दर्ज कर दी गई है। जिसके अन्तर्गत थाना जसपुर,कुण्डा,काशीपुर व थाना आईटीआई क्षेत्र के षस्त्र लाईसेंस को आॅनलाईन किये जाने का कार्य 03 एवं 04 सितम्बर को प्रातः 09 बजे से कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या 20 में किया जायेगा। इसी प्रकार थाना बाजपुर, केलाखेडा, गदरपुर, दिनेशपुर का 07 एवं 08 सितम्बर को, थाना रुद्रपुर, ट्रान्जिट कैम्प,पंतनगर,किच्छा का 09 एवं 10 सितम्बर को तथा थाना सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा व षक्तिफार्म के षस्त्र लाईसंेस आॅनलाईन किये जाने का कार्य 11 सितम्बर को कलेक्ट्रेट में कक्ष संख्या 20 में प्रातः 09 बजे से किया जायेगा। 

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी