रूद्रपुर 03 सितम्बर - जिला पर्यटन विकास अधिकारी एएस रावत ने बताया है कि
वर्श 2015 माह अक्टूबर, नवम्बर में पिथौरागढ़ में पैराग्लाईडिंग
इन्टरमीडिएट स्तर (पी थ्री लेवल) कार्यक्रम का राज्य स्तर पर आयोजन किया जा
रहा है। इस कार्यक्रम हेतु प्रदेश के प्रत्येक जनपद से 10 प्रतिभागियों का
चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिता में उन
प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा, जिन्होंने पूर्व में पैराग्लाईडिंग में
बेसिक/प्रारम्भिक प्रषिक्षण (पी टू लेवल) प्राप्त किया हो । श्री रावत ने
बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु जनपद के इच्छुक प्रतिभागियों से 20 सितम्बर
तक आवेदन पत्र मांगे गये हैं। उन्होंने इच्छुक अभ्यथिर्याें से कहा है कि
वे अधिक जानकारी के लिए व्यक्तिगत तौर पर जिला पर्यटन कार्यालय में आकर
अथवा दूरभाश संख्या 05944-250838 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी
Follow us