रूद्रपुर 29 सितम्बर- बैंक आॅफ बडौदा अग्रणी बैंक के एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के सौजन्य से आज युवा भवन सभागार में प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत एक वृहद ऋण वितरण शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद के सभी बैकों के शाखा प्रबन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में लगभग 200 लोगों को रूपया 5000 से 10 लाख तक के ऋण चैक विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदान किये गये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबन्धक एसबीआई अनीता कुलश्रेश्ठ ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री मुद्रा योजना का मकसद लघु उद्यमियों की आर्थिक मदद करना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऋण लेने में आने वाली कठिनाइयों को सरलीकृत कर इस योजना का प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि वह जिस उद्योग को विकसित करने के लिये ऋण ले रहे है उन्हीं कार्यो में ऋण राशी का व्यय करें और साथ ही ऋण की अदायगी भी समय पर कर दें,तभी योजना साकार होगी। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को चाहिये कि वह आवष्यकतानुसार ऋण लें ताकि किष्त अदा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। श्रीमती कुलश्रेश्ठ ने जनता का आह्वान किया कि वे इमानदारी पूर्वक बैंकों से जुडकर स्वरोगार स्थापित करें तथा स्वयं की प्रगति के साथ ही देश को भी प्रगति के मार्ग पर ले जायें। 

लीड बैंक अधिकारी विपिन तिवारी ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना का षुभारम्भ 08 अप्रेल 2015 को देष के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री मुद्रा बैंक योजना के अन्तर्गत छोटे उद्यमियों को 5 हजार से 10 लाख रूपये तक का कर्ज दिया जायेगा। योजना के तहत क्रमषः षिषु,किषोर व तरूण  तीन श्रेणियों में ऋण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि लाभार्थी विजनेस षुरू कर रहा है तो उसे षिषु केटेगरी के तहत 5 हजार से 50 हजार तक का लाॅन दिया जायेगा। इसी प्रकार किषोर श्रेणी के तहत 50001 से 5 लाख तक का तथा तरूण श्रेणी के तहत 500001 से 10 लाख तक ऋण दिया जायेगा। श्री तिवारी ने बताया कि इस बार जिले में योजना केे अन्तर्गत 6450 लोगों को ऋण दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिनमे से 2951 लोगों को ऋण स्वीकृति प्रदान हो गई है एवं पहले चरण में 1322 लोगों को 42 लाख की धनराषि ऋण के रूप में दी जा रही है।योजना के क्रियान्वयन के लिये सिडबी को नोडल नामित किया गया है। 
डीडीएम नाबार्ड विषाल षर्मा ने बताया कि यह योजना गैर क्रषि व्यवसाय से जुडे लोगों के लिये बनाई गई है। इसमें लाभार्थियों द्वारा किये जाने वाली कागजी कार्यवाही संक्षिप्त कर दिया गया है तथा योजना में किसी प्रकार की सिक्योरिटी नही ली जायेगी और न ही किसी प्रकार का प्रोसेसिंगशुल्क ही लिया जायेगा। श्री शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि वह योजना के लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी किसी भी बैेक शाखा से सम्पर्क कर सकते है। 
इस मौके पर शाखा प्रबन्धक एलआईसी कवीन्द्र पांगती,प्रबन्धक सिडबी अंषुमान सिन्हा,महाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक संदीप भाटिया,उप क्षेत्रीय प्रबन्धक बैंक  आफ बडोैदा आईआर चैधरी,सहायक प्रबन्धक उद्योग विमल चैधरी के समेत कृश्ण कुमार,नवीन रावत,मनोज कुमार,चन्द्रा,वीरेन्द्र कुमार,खजान सिंह,राधेष्याम सहित विभिन्न बैकों के षाखा प्रबन्धक एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थें। 

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper