जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविन्द नाथ त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि आगामी 10 अक्टूवर(शनिवार) को  जिला न्यायालय समेत वाह्य न्यायालयों में मासिक राष्ट्रीय  लोक अदालत आहूत की जा रही है,जिसमें यातायात मामले,लघु मामले व नगर निगम के मामलों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि जिस किसी के भी इस प्रकार के मामले लम्बित है वह इस अदालत में पहुंचकर अपने वादों का निस्तारण करायें।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper