जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय की धर्मपत्नी/संजीवनी क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अंशु पाण्डेय ने आज रा0प्राथमिक विद्यालय टांडा में संजीवनी क्लब की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत 91 छात्र छात्राओं को स्टोरी बुक,ड्राइंग बुक,कलर बाॅक्स,पेन्सिल,रबर के साथ बिस्कुट,नमकीन, टाफफियां,फल वितरित किये गये। उन्होंने विद्यालय की शिक्षिकाओं से कहा कि वह बच्चों की पढाई के साथ ही नैतिक शिक्षा व देश प्रेम की भावनाओं का जज्वा पैदा करें। 

उन्होंने कहा कि इस समय मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया व डेंगू की बीमारियां फैल रही है । बच्चों को साफ सफाई व मलेरिया व डेगू के प्रति जागरूक करें साथ ही समय-समय पर विद्यालय में सफाई कार्यक्रम भी आयोजित किये जाय। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार ही पढाया जाय। श्रीमती पांण्डेय ने मुख्य षिक्षा अधिकारी से कहा कि वह विद्यालयों में साफ सफाई व बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण भी समय-समय पर करवायें। उनके द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के तहत भी रसोई आदि का निरीक्ष्राण किया । उन्होंने कहा कि बच्चों को निर्धारित मानकों के अनुसार मध्यान्ह भोज मिले । उनहोंने बताया कि संजीवनी संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न पाठषालाओं को प्रेरित करने हेतु इस तरह के कार्यक्रम आयेाजित किये जाते है। संस्था की अध्यक्षा व पदाधिकारियों द्वारा आज रूद्रपुर कुश्ठ आश्रम में भी फलों का वितरण किया गया । विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। 
     इस अवसर पर संस्था की विपाश गोयल,प्रीति मर्तोलिया,ललिता जोशी,आर्ति सिंह,संयोगिता सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 नीता तिवारी ,प्रधानाध्यापिका निर्मला जोशी, रेनू परगांई,जया पंत,मीना पाण्डे,समन्वयक विनय द्विवेदी आदि उपस्थित थें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper